आयुष श्रीवास्तव/ वीरेन्द्र नाथ
पिपरी (सोनभद्र) श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं श्रीमान् क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान अवैध मादक पदार्थ की बिक्री व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के सम्बन्ध में ANTF निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह मय हमराह व प्र०नि० पिपरी सत्येन्द्र कुमार राय मय हमराह के मय वाहन चालक के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में तुर्रा तिराहे पर में मौजूद थे कि मुखबिरी सूचना पर नवकुटिया तुर्रा से दिनांक-10.11.2025 समय-00.37. बजे, 01 नफर अभियुक्त सौरभ कुमार सोनी पुत्र मुन्ना सोनी निवासी डिबुलगंज दुर्गा मंदिर थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष के कब्जे से 390 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद कर थाना पिपरी जनपद सोनभद्र के आधार मु0अ0सं0 222/2025 धारा-8/20/29/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा० न्यायालय भेजा गया।

विवरण पूछताछ – अभियुक्त उपरोक्त से हेरोइन खरीदने व बेचने के संबंध में पूछताछ किया गया तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरे गांव का ही सूरज गुप्ता पुत्र राम नरेश गुप्ता खरीद कर मुझे पहुचाने के लिए देता है तथा मोबाइल से बताता है कि कहा देना है। आज मुझे यह कह कर भेजा था कि निकल जाओ एक घंटे मे तुम्हे बताउगां कहा जाना है। जब तर वह कुछ बताता तक आप लोगों ने रास्ते मे ही पकड़ा लिया।

मुकदमा विवरण
मु0अ0सं0-222/2025धारा-8/20/29/60 NDPS Act थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
नाम पता अभियुक्त-
सौरभ कुमार सोनी पुत्र मुन्ना सोनी निवासी डिबुलगंज दुर्गा मंदिर थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष
वांछित अभियुक्त
सूरज कुमार गुप्ता पुत्र राम नरेश गुप्ता निवासी डिबुलगंज थाना अनपरा जनपद सोनभद्र
बरामदगी का विवरणः-
अभियुक्त के कब्जे से 390 ग्राम नाजायज हेरोइन व 520 रु0 व एक अदद मेटोराला मोबाइल व एक अदद मो0सा0 नं0-UP64AK4943 बरामद । बारामद हेरोइन की अनुमानित किमत लगभग 78 लाख रुपया

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
- प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार राय थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।
- प्र0 नि0 श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह ANTF गाजीपुर
- उ0नि0 आदित्य नारायण सिंह, ANTF गाजीपुर
- का0 अमित कुमार चौरसिया, ANTF गाजीपुर
- हे0का0 इन्द्रजीत कुमार, ANTF गाजीपुर
- हे0का0 अभिषेक कुमार, ANTF गाजीपुर
- का0 आषुतोष त्रिपाठी, ANTF गाजीपुर
- का0 शक्तिधर पाण्डेय, ANTF गाजीपुर
- का0 इन्द्रपाल सिंह ANTF गाजीपुर
- हे0का0 महेश कुमार सरोज थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।
- हे0का0 राजेश कुमार पासवान थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।
