कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के छत्तीसगढ़ इकाई का सम्मान समारोह ऐतिहासिक रहा

Advertisements
Ad 3

छत्तीसगढ़ : 8 दिसम्बर को रायपुर के बृंदाबन सेमिनार हॉल में आयोजित कार्यक्रम भगवान चित्रगुप्त के पूजन से प्रारम्भ हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि छतीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री खुशवंत साहब जी रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता वाहिनी प्रमुख पंकज भईया कायस्थ ने किया ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने और राष्ट्रीय अध्यक्ष यूआ प्रवीण श्रीवास्तव सहित राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष सुषमा पटनायक उपस्थित रही ।
समारोह में कई दर्जन सामाजिक , राजनीतिक और संगठन नेतृत्वकर्ता को अतिथियों द्वारा सम्मनित किया गया ।


उपस्थित जनों को मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री खुशवंत साहेब नें सम्बोधित करते हुए कहा – आप लोग प्रयास करते रहें हम हर कदम आपके साथ हैं ।
अपने सम्बोधन में वाहिनी प्रमुख पंकज भईया ने भगवान चित्रगुप्त की महत्ता का वर्णन करते हुए कहा , भगवान चित्रगुप्त समस्त जीवों के भगवान है , सभी जातियों के लिए पूजनीय हैं , इस धरा के प्रथान न्यायाधीश भगवान चित्रगुप्त ही सबके कर्मों के आधार पर कर्मफल प्रदान करते हैं ।
समारोह की आयोजक और महिला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुषमा पटनायक ने कहा आज हमारे समाज को कायस्थ वाहिनी की आवश्यकता है । हर घर से एक सदस्य कायस्थ वाहिनी में हो ।
समारोह में मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय सचिव ऋषि भटनागर , जिला अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव , अध्यक्ष सर्वसमाज समन्वयक महासभा डॉ संजीव बसिष्ठ जी , कुलदीप सक्सेना , उदयभान सिंह चौहान – प्रडेटा आदिवासी समाज , कमल जैन जी , सुभाष श्रीवास्तव , मनोज कुलश्रेष्ठ , अखिल श्रीवास्तव , ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर ऐतिहासिक बना दिया ।
सैकड़े में उपस्थित रायपुर और रायपुर जनपद के अगल बगल के जनपद से उपस्थित लोगों ने सराहना की और अन्त में विरादरी भोज समारोह सम्पन्न हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!