सोनभद जिले के दुद्धी में एन एच – 39 रीवा रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीड़र स्थित पुलिया के पास की सड़क व विंढमगंज पेट्रोल पंप घिवही रेलवे गेट,झारोकला रेलवे गेट आदि गड्ढे में तब्दील हो गई हैं जिस पर कई दुपहिया वाहन चालक जख्मी भी हो चुके हैंआसपास दो मंदिर हैं जहाँ दर्शनार्थियों की भीड़ रहती है l और उक्त देवस्थान से सटे सड़क गड्ढे में तब्दील होना जनहित के लिए खतरे का सबब बन रहा है l साथ हीं माननीय मुख्यमंत्री का आदेश कार्यदायी संस्था पर बेअसर दिख रहा l स्थानीय लोगों नें जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहाँ की सड़क सुरक्षा के मद्देनजर सरकार के निर्देश का शीघ्र अनुपालन करते हुए सड़क गड्ढा मुक्त पूर्ण रूप से कराए जाने की मांग की है ताकि जनधन की हानि न हो।
