राज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन समारोह

Advertisements
Ad 3

बाबतपुर (वाराणसी) : स्थित राज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित राज स्कूल आफ मैनेजमेन्ट साइंसेज, सिसवां, बाबतपुर, वाराणसी के विज्ञान संकाय द्वारा दिनांक 06.04.2024 व 07.04.2024 दिन शनिवार व रविवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ।

जिसका शीर्षक “वर्तमान समय में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का सतत विकास‘‘ रहा। दूसरे दिन के राष्ट्रीय संगोष्ठी समापन समारोह के मुख्य अतिथि – श्री बलदेव पी0जी0 कालेज, बड़ागाव, वाराणसी के भूतपूर्व प्राचार्य प्रो0 बब्बन सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहे की आज विज्ञान और प्रौद्योगिकी सभ्यता के अभिन्न अंग बन गए है जिसके इस्तेमाल से हम वर्तमान दुनिया को एक नया स्वरूप प्रदान कर रहे है। विशिष्ट अतिथि स्वामी अतुलालन्द हिन्दु महाविद्यालय, वाराणसी के प्राचार्य डॉ0 श्रीकान्त शुक्ला ने विज्ञान और प्रौद्योगिक  पर ज्ञानप्रद जानकारी दिये।

इसी प्रकार विशिष्ट अतिथि प्रो0 सतीश पाण्डेय ने बताया की विज्ञान और प्रौद्योगिकी के तहत कृषि कार्य के लिये कीटनाशक व आधुनिक यंत्र का निर्माण कर किसानो का समय व मेहनत दोनो की बचत हो रहा है। इसी प्रकार विशिष्ट अतिथि प्रो0 जय सिंह ने बताया की विज्ञान व प्रौद्योगिकी  स्वास्थ्य देखभाल और चिकित्सा को बेहरत बनाने में सहायक रहा है, एक्स-रे, एमआरआई और सीटी स्कैन जैसी मेडिकल इमेजिंग तकनीको से सूक्ष्म जीवों की समझ और टीकों तथा एंटीबायोटिक दवाओं से घातक बीमारियों से निदान पाया जाना सम्भव हुआ।

दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी  पर राज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने वर्तमान समय में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का सतत विकास पर पी0पी0टी0 व शोधपत्र प्रस्तुत देकर संगोष्ठी को और भी ज्ञानवर्धक बना दिया।  कार्यक्रम का उद्घाटन विद्या की देवी मॉ सरस्वती को दीप प्रज्वलित व वंदन कर के किया गया।

संगोष्ठी के समापन समारोह  का संचालन डा0 कल्पला सिंह, साक्षी त्रिपाठी ने की और संगोष्ठी का धन्यवाद ज्ञापन  संस्था के चेयरमैन राजदेव सिंह व निदेशक/प्राचार्य डा0 राहुल सिंह द्वारा किया गया। इस संगोष्ठी के संयोजक – डा0 सोमेन्द्र प्रताप सिंह, विशाल कुमार अग्रहरी, विवेक प्रकाश दूबे, अजय कुमार विश्वकर्मा, पियूष श्रीवास्तव एवं सहयोगी स्टाफ अमित कुमार तिवारी, डा0 राज कुमार यादव, डा0 रेशमी दास, अंकित सिंह, सौरभ तिवारी, जय प्रकाश सिंह, शनि कुमार जायसवाल, प्रवीन कुमार पाठक, रिचा सिंह, नवीन सिंह, नन्द किशोर पाण्डेय, डी0के0 शर्मा, महेश तिवारी, प्रशान्त मिश्रा, लखेन्द्र पटेल, विनोद कुमार, रामदेव यादव  इत्यादि के सहयोग से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन का सफल समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!