अखिल भारतीय बजरंग वाहिनी जिला शाखा चन्दौली की बैठक व सुन्दर काण्ड का आयोजन हुआ सम्पन्न

Advertisements
Ad 3

राजेन्द्र प्रसाद जिला संवाददाता

चन्दौली : अखिल भारतीय बजरंग वाहिनी जिला शाखा चन्दौली की बैठक व सुन्दर काण्ड का आयोजन राष्ट्रीय उपप्रमुख श्री विकास श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज दिनांक 7 सितंबर को जिला चन्दौली में संपन्न हुई।जिसमे संगठन के विस्तार के साथ साथ जनकल्याण , गौ रक्षा, नारी रक्षा , सनातन धर्म कि रक्षा और भारत माता के मान सम्मान और राष्ट्रवाद को स्थापित करने के विषय में चर्चा हुई।

इस बैठक में संगठन को पूरे चंदौली में बूथ लेबल तक गठित करने की रणनीति पर विचार विमर्श के साथ साथ संकल्प लिया गया। इस दौरान संगठन के उत्तर प्रदेश सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव, जिला उपप्रमुख श्री शैलेश यादव, जिला उपप्रमुख रोहित श्रीवास्तव, जिला संगठनमंत्रि श्री मिथिलेश पाठक, जिला प्रवक्ता श्री आलोक श्रीवास्तव, जिला सचिव प्रद्युम्न कुमार,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर प्रमुख श्री तिलक कुमार सिंह, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विधानसभा संगठनमंत्रि श्री हरिवंश तिवारी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विधानसभा सचिव श्री रितेश कुमार पाण्डेय , वाराणसी जिला उपप्रमुख श्री संजय श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।


जिसमे राष्ट्रीय उपप्रमुख श्री विकास श्रीवास्तव जी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संकल्प हिन्दूराष्ट्र की स्थापना सनातन (हिन्दू) आयोग का गठन मथुरा (ईदगाह) वाराणसी (ज्ञानव्यापी) को मुक्त कराना है। साथ ही स्कूली पाठ्यक्रमों में श्रीमद्भगवद्गीता को शामिल कराना और सनातनी गरुकुल को पुनर्स्थापित करना !
सभा को संबोधित करते हुए आगे उन्होंने कहा कि साथियों हमारी सनातनी हिन्दू संस्कृति को पुनर्स्थापित करने के लिए, हमारे अस्तित्व की रक्षा के लिए यह कार्य जरूरी है। इस कार्य मे प्रत्येक हिन्दू को अखिल भारतीय बजरंग वाहिनी के साथ खड़ा होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है।

आज ही आप इस आंदोलन से जुड़िए। बजरंग वाहिनी का हर एक सदस्य, देश का हर एक सनातनी हिन्दू हमारे लिए प्रभ बजरंगबली के समान पूजनीय है। देश के प्रत्येक जनमानस के प्रति हमारे हृदय में गहरी श्रद्धा का भाव है। हम सभी के साथ आपका जुड़ना हमारे लिए गर्व का विषय होगा। हम हिन्दू हिन्दुत्व और हिन्दूराष्ट्र के लिए समर्पित भाव से कार्य करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!