भाजपा ने पहले ही नाबालिग दुष्कर मामले में दर्द व्यक्ति को टिकट देखकर महिलाओं के विकास का खोला पोल
भाजपा केवल महिलाओं के नाम पर पीट रही ढोल
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए रविवार को पूर्व मंत्री व्यास जी गोड़ ने बताया कि भाजपा सरकार में उनके पदाधिकारी द्वारा यह पहले से ही उनको पता था की दुद्धि में नामित भाजपा प्रत्याशी पहले से ही जब दुष्कर्म मामले में चर्चित था तो फिर पुनः उसकी टिकट देकर लड़ाने का क्या मतलब था
भाजपा सरकार में यह तय है कि यह सरकार न महिलाओं की है ना युवाओं की इस सरकार में केवल छलावा ढोल पीटने का कार्य किया जाता है जिसको लेकर आज एक बार फिर खुलासा हो गया और न्याय जीत गया धूम पीटने वाले पुनःह हार गए।
श्री गोड़ ने बताया कि इसी तरह भाजपा सरकार का पतन होना शुरू हो गया है आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी का पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी निश्चित रूप से जिसको लेकर आम जनमानस महिला युवा बेरोजगार समझ चुका है।
जिसका परिणाम देगा वही न्यायालय द्वारा सुनाए गए सजा के बाद विधायक के सदस्य रद्द करते हुए पुनः चुनाव कराया जाए जिससे कि वहां के जनता को न्याय मिल सके और वहां पर पुन चुनाव करते हुए जनमानस के विकास कार्यों में सहमति प्रतिनिधियों द्वारा मिल सके ।
सपा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यास जी गौड़ ने कहीं कहा कि
नाबालिक लड़की के दुष्कर्म में दुद्धि विधायक रामदुलार गोड़ को न्यायालय ने 25 साल की सजा और 10 लाख का जुर्माना है।
यह भाजपा के चाल चरित्र पर हमला है भाजपा जानती थी की रामदुलार पहले से ही दागी है बावजूद टिकट देकर जितवाने का काम किया
इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा पूर्व सपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
