सोनभद्र। राजकीय गहिला महाविद्यालय राबर्ट्सगंज, सोनभद्र रविवार को राजकीय महिला महाविद्यालय राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में पाँचदिवसीय रेंजर्स प्रशिक्षण के तीसरे दिन सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गयापारावण दहन के अवसर पर अगिरीश कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से रेंजर्स के अन्डर स्वावलम्बन का भाव विकसित होता है।
रेंजर्स प्रभारी मंजूषा राय के निर्देशन में ध्वजारोहण के पूर्व महाविद्यालय 570 परिसर की साफ-सफाई की गयी तत्पश्चात प्रशिक्षकों द्वारा स्काउट चिहन, आन्दोलन की सामान्य जानकारी, टोली विधि, स्वास्थ्य के नियम, मर्यादा सभा आदि विषय में जानकारी प्रदान की गयी। रेंजर्स छालाओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता व निबन्ध प्रतियोगिता करायी गयी।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचामी डाठ बन्दना, अन् प्रभात कुमार पाण्डेन व प्रशिक्षक सुनील कुमार सिंह शुभम सोनी व कर्मचारीणन उपस्थित रहे। ‘समस्त सम्मानित समाचार पत) रेंजर्स प्रभारी डा0 मंजूषा राय अति प्रोफेसर-गृहविज्ञान ए महिला महा विद्यालय।
