बिजली के नंगा तार के चपेट मे आने से बयालीस वर्ष व्यक्ति का हुआ मौत।

Advertisements
Ad 3

सोनभद्र के थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलीनडूबा में बीती रात्रि को अपने ही खेत में लगे प्याज की फसल में गेहूं का फ़सल बिजली के मोटर से पानी पटाने के दौरान बिजली की नंगा तार के चपेट में आने से ग्राम पंचायत घिवही निवासी शिवकुमार यादव उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राजकेश्वर यादव की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने शव को कब्जे में कर पंचनामा करने के पश्चात अंत्यपरीक्षण हेतु दुध्दि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।


मौके पर मौजूद मृतक का पुत्र अखिलेश यादव ने रोते बिलखते बताया कि बीती रात्रि को खाना खाने के बाद सारे परिवार घर में ही सो गए थे, रात्रि को लगभग 2:00 बजे मेरे पिताजी उठकर गेहूं की फसल में पानी पटाने के लिए कह कर निकले थे, परंतु सुबह होने पर ग्रामीणों के द्वारा यह पता चला कि मेरे पिताजी की मौत खेत में लगे बिजली के मोटर के पास करंट की चपेट में आने से मौके पर ही हो गई है।

आनन-फानन में हम लोग मौके पर पहुंचे तो मृत पड़े पिताजी को देखकर ग्राम प्रधान समेत अपने पास पड़ोस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान यदुनाथ यादव ने बताया कि इलाके में गेहूं की फसल की पटौनी इस समय जोरों पर चल रही है सारे किसान गेहूं की फसल को बचाने के लिए बिजली के मोटर से पानी पटाने का काम कर रहे हैं, मौके पर मैं जब पहुंचा तो शिवकुमार यादव का मृत शरीर बिजली के नंगा तार के पास पड़ा हुआ था।

तत्पश्चात स्थानीय प्रशासन को सूचना दिया मृतक अपने पीछे दो पुत्र अखिलेश यादव व विकेश यादव व पत्नी सुशीला देवी को छोड़कर चला गया। मौत की घटना से परिजन बिलख-बिलख कर रो रहे थे।

इस दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने शव को कब्जे लेकर पंचनामा करने के पश्चात अंत परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!