Advertisements
कविता प्रकाश मिश्रा - महासचिव सृजन शक्ति केन्द्र ने किया समर्थन
30-जुलाई 2024 सृजन शक्ति केन्द्र ने न्यायालयों में भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति स्थापित करने का अनुरोध किया।
प्रधानमंत्री को संबोधित जारी पत्र में महासचिव ने कहा है कि कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के प्रमुख पंकज भैया कायस्थ की मांग से सहमत होते हुए इस मांग का समर्थन करते हैं ।
चूंकि न्याय के देवता भगवान चित्रगुप्त ही हैं और जैसा कि पुराणों में वर्णित है उनके पास ही सभी जीवों के कर्मों का लेखा-जोखा होता है और वही सबको न्याय प्रदान करते हैं ।
1 जुलाई को भारत सरकार ने न्यायालय की न्याय प्रणाली में कुछ धाराओं और नामों को इस आशय के साथ परिवर्तित किया था कि उनसे गुलामी के समय से चली आ रही अवधारणा बदल जाए।
प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में महासचिव सृजन शक्ति केन्द्र - कविता प्रकाश मिश्रा ने कहा कि न्यायालय में रोमन देवी जस्टिशिया की मूर्ति आज भी गुलामी के प्रतीक के रूप में विराजमान है।
"हम इस मुहिम का समर्थन करते हैं और न्यायालयों में भगवान श्री चित्रगुप्त की मूर्ति स्थापित करवाने की मांग करते हैं।"
Post Views: 1,223