वीरेन्द्र नाथ संवाददाता
पिपरी जनपद सोनभद्र में आज दिनांक 26.07.2025 को थाना स्थानीय पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी के हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक मुख्या0 व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी पिपरी महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय थाना पिपरी के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में उ0नि0/चौकी प्रभारी रेनुकूट राजेश जी चौबे थाना पिपरी मय हमराह पुलिस बल द्वारा 08 नफर अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 170/126/135 BNSS में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है । इनकी गिरफ्तारी से पिपरी क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगेगा ।
नामपता अभियुक्तगण-
1.नंदे पुत्र पन्ने लाल उम्र करीब 40 वर्ष
2. उपेन्द्र कुमार पुत्र नंदे उम्र करीब 20 वर्ष
3.कविता पुत्री नंदे उम्र करीब 19 वर्ष
4.संजय कुमार पुत्र नंदे उम्र करीब 35 वर्ष
5.रविचंद पुत्र पन्ने लाल उम्र करीब 35 वर्ष
6.बसन्ती देवी पत्नी रविचंद उम्र करीब 42 वर्ष
7.नीरज कुमार पुत्र रविचंद उम्र करीब 24 वर्ष
निवासीगण धरिकार मोहल्ला रायमंड शाप के पीछे रेनुकूट थाना पिपरी सोनभद्र ।
8. सूरज उराव पुत्र सुरेश उराव निवासी पदमिनी होटल के पीछे पीछे रेनुकूट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 सत्येन्द्र कुमार राय थाना पिपरी जनपद सोनभद्र
2. उ0नि0 राजेश जी चौबे चौकी प्रभारी रेनुकूट थाना पिपरी सोनभद्र
3. का0 प्रदीप कुमार चौकी प्रभारी रेनुकूट थाना पिपरी सोनभद्र
4. का0 अजीत कुमार चौकी रेनुकूट थाना पिपरी सोनभद्र
5. म0का0 साक्षी त्रिपाठी थाना पिपरी जनपद सोनभद्र
