भागीदारी पार्टी पी तत्वावधान में महाराजा प्रजापति जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई!

Advertisements
Ad 3

राजेन्द्र प्रसाद ब्यूरो चीफ

चन्दौली : समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी एवं श्यामलाल पाल के निरन्तर बयान से प्रजापति समाज बहुत दुःखी है! 

भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए.मा. प्रेमचंद प्रजापति जी के आदेशानुसार हर एक जनपद में महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती मनाने का आवाहन किया है! उसी क्रम में विधानसभा सैयदराजा क्षेत्र के ग्राम कवरूआं में महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती धूमधाम से मनाया गया हम लोग महाराजा दक्ष के वंशज हैं! दक्ष प्रजापति जी का नाम वेदों पुराणों से मिलते आ रहे हैं! सृष्टि के निर्माण करने वाले ब्रह्मा जी के सातवें मानस पुत्र इस धरती के प्रथम राजा भगवान दक्ष प्रजापति जी रहे।हर एक गांव में मनाया जा रहा है।प्रदेश प्रमुख महासचिव पूर्व लोकसभा सांसद प्रत्याशी चंदौली श्री सोभनाथ प्रजापति जी ने कहा हम लोग सृष्टि के निर्माण करने वाले महाराजा दक्ष प्रजापति जी के वंशज हैं और समाजवादी पार्टी के बड़े नेता राजेंद्र चौधरी का बयान है कि कुम्हार प्रजापति लिखने का अधिकार दिया तो 1994 में मा. मुलायम सिंह यादव ने दिया! प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल जी का कहना है कि महाराजा दक्ष प्रजापति जी कि आत्मा भटक रहीं हैं इसको लेकर के हर जगह चर्चा है प्रजापति समाज इस बयान पर दुःखी एवं घोर निंदा करता है हमारा इतिहास वेदों पुराणों में प्रचलित है! जिसमें मुख्य अतिथि ई. श्री चेखुर प्रसाद जी रहे! विशिष्ट अतिथि श्री सोमनाथ प्रजापति, मण्डल अध्यक्ष डॉ विनोद प्रजापति जिला महासचिव विनोद प्रजापति विधानसभा अध्यक्ष भुल्ली प्रजापति, कोषाध्यक्षश्री दशरथ प्रजापति, संगठन मंत्री सियाराम प्रजापति विधानसभा सैयदराजा अध्यक्ष सनोज प्रजापति रामाश्रय खरवार कमला फौजी,पार्टी  ग्राम प्रधान लालब्रत प्रजापति श्रवण कुमार श्रीप्रकाश सुरेश रामजी प्रजापति एवं समस्त पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता सैकड़ो उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!