साढ़े तीन वर्ष की उम्र में गरबा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, नन्हीं प्रतिभा ने सभी को किया मंत्रमुग्ध
इंदौर। समाजसेवी, ABKM मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष, एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेश निगम की पोती, मात्र साढ़े तीन वर्ष की लार्मिका (डुग्गु) निगम, ने बचपन स्कूल में गरबा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल और कायस्थ समाज दोनों का गौरव बढ़ाया। 🏆💃

लार्मिका (डुग्गु) की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह इतनी कम उम्र में सभी कार्य तुरंत सीखने की आदत रखती हैं। उनकी यह उपलब्धि न केवल उनकी प्रतिभा का परिचायक है, बल्कि कायस्थ समाज में ऐसे नन्हें हीरों की पहचान की आवश्यकता को भी रेखांकित करती है।

“मिशन 2 करोड़ कायस्थ” के तहत यह संदेश है कि समाज में लोगों को जोड़ने के साथ-साथ प्रतिभाशाली बच्चों को अवसर और पहचान देना बेहद जरूरी है, हम कायस्थ समाज को जोड़ने के साथ हीरो को तरसते का भी काम करते हैं। लार्मिका जैसी नन्हीं प्रतिभा समाज और स्कूल दोनों के लिए प्रेरणा बन चुकी है।
✍️ मणि शंकर सिन्हा, संपादक
